Tuesday, October 12, 2010

नर्सरी मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

ग्रामीण युवाओं के लिए हाईटेक नर्सरी का प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 अक्टूबर ,2010 से गांव- टूटोली ( चाकसू) में प्रारम्भ

राष्ट्रीय कृषि एवं  ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) के सहयोग से हेनिमैन चेरिटेबल मिशन सोसायटी के द्वारा ग्राम टूटोली (चाकसू ) में पौध प्रबंधन (नर्सरी मैंनेजमेंट) पर 4 सप्ताह  का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | जिसका का शुभारम्भ दिनांक 13 अक्टूबर 2010 (बुधवार) को होगा | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राष्ट्रीय कृषि एवं  ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) के महाप्रबंधक श्रीमान के. के. बागुल होंगे | हेनिमैन चेरिटेबल मिशन सोसायटी के निदेशक श्री अतुल गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उधेश्य ग्रामीण युवाओं को पौध प्रबंधन के क्षेत्र  में स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है |इस कार्यक्रम के उपरांत प्रशिक्षनार्थियों  को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे | इस कार्यक्रम में युवाओं को पौध प्रंबंध के बारे में उच्च तकनीक के बारे में विस्तार  से बताया जायेगा.  इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओ को विभिन कृषि संस्थानों का भ्रमण भी करवाया जायेगा तथा  नर्सरी प्रबंधन की विधियों के बारे में जानकारी विभिन्न विषय विशेषज्ञयों के  द्वारा दी जाएगी| प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को  उच्च तकनीक नर्सरी लगाने के लिए उद्यान विभाग की तरफ से अनुदान मिलेगा तथा   स्थानीय बैंकों के माध्यम से  ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा |  संस्था की और से चयनित 30 युवा किसानो को  4 सप्ताह का पौध प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि क्षेत्र के युवा किसान हाईटेक कृषि को अपना कर आर्थिक विकास  कर सके |

No comments:

Post a Comment