Tuesday, October 19, 2010

नर्सरी प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का छठा दिन

आज गांव टूटोली में नर्सरी प्रबंधन के प्रशिक्षण के छ्ठे दिन किसानो को खरपतवार प्रबंध के बारे में विस्टा से बाते गया, खरपतवार के प्रसार को कैसे रोका जाये| वातावरण की विभिन्न प्रतिकूल परिस्थितियों का सामान कैसे करें |  जैसे अत्यधिक तापमान, कम नमीं, कम प्रकाश का पौधों पर क्या क्या प्रभाव होता है | इन परिस्थितियों से पौधों को कैसे बचाएं|  


नर्सरी की अंदर उपलब्ध सुविधों के बारे मैं विस्तार से बताया गया | मॉडल नर्सरी के ले-आउट के बारे मैं चर्चा की गयी |  माडल नर्सरी के मुख्य हिस्से जैसे तारबंदी, पक्का रास्ता / सड़क,  मातृ पौधा स्थान, स्टोर /ऑफिस , सिंचाई की सुविधा, सीड बेड ब्लाक, नर्सरी बेड ब्लाक, थेली भरने का मसाला /ब्लाक, विशेष निर्माण जैसे छाया घर व ग्रीन हाउस| इनकी एक मॉडल नर्सरी में क्या क्या उपयोगिता है |  किसानो को नर्सरी प्रबधन के अलग अलग पहलुओं के बारे में बताया गया ,  जैसे ज्ञान व सूचना, प्रशिक्षण, कार्य प्रबंध, ऋण सुविधा , पौधों का पुनः रोपण , विपणन व्यवस्था आदि |

1 comment:

  1. Nice Post, if you want to buy plants or do contract farming then contact us on https://breezeagro.com/

    ReplyDelete