आज नर्सरी प्रबंधन प्रशिक्षण के चोथे दिन किसानो को किट व बीमारी के प्रबंधन के बारे मैं विस्तार से बताया गया | किसानो सलाह दी गयी की वो अपेनी नर्सरी में रासायनो का इस्तेमाल न करे | क्योंकि लंबे समय तक रसायनों के प्रयोग से जमीन की दसा खराब हो जाती है | किसानो को चाहिए की वो कीड़े बीमारी के लिए जमीन तैयार करते है उसी समय से सावधानी से काम ले | जैविक खाद को अच्छी तरह सडा कर कम में ले | ताकि उनसे बीमारी के कारक खत्म हो जाये | किसानो को बताया गया की कैसे बीज काम में लेने चाहिए | बीमारी के लिए क्या क्या उपचार करना चाहिए?
No comments:
Post a Comment