Tuesday, October 5, 2010

TRAINING BY DIRECTOR HCMS

आज हेनीमैन संस्था के निदेशक श्रीमान अतुल जी गुप्ता ने किसानो को नर्सरी मनैज्मेंट ट्रेनिंग के बारे में बताया तथा रूचि रखने वाले किसानो का इस प्रशिक्षण के लिए चयन किया. उन्होंने किसानों  को स्वरोजगार के रूप में कृषि व्यवसाय  को चुनने पर जोर दिया | क्यों की ये किसानो का पुस्तैनी काम  है जिसके लिए आवश्यक कौशल व ज्ञान उनको अनुवांशिक रूप में मिलाता है तथा शहरी व्यवसायों से  प्रतिस्पर्ध भी नहीं होती |



हेनीमैन चैरिटेबल मिशन सोसायटी के निदेशक श्री अतुल जी गुप्ता किसानो को जानकारी देते हुए |















 प्रशिक्षनार्थी नर्सरी मेनेजमेंट पर प्रशिक्षण लेते हुए....






प्रशिक्षनार्थी संस्था के अधिकारी श्री महेद्र चौधरी की सहायत से पंजीयन करवाते हुए 


No comments:

Post a Comment